19 January 2013

अमलतास

विन्ध्य श्रेणि की उपत्यिका में
लेकर फूलों का उपहार
अमलतास तरु विहँस रहा है
सहता रविकर निकर प्रहार

निर्जल अवनी के अन्तस से
खींच सुधा शुचि जीवन सार
थके बटोही के प्राणों में
करता नव जीवन संचार।

पवनांदोलित पीत मंजरी
अंशुमालि को देती अर्घ्य
शाखा भुज भर पंक्षिवृन्द को
संसृति में रचता अपवर्ग

उडुगन मंडित राकापति का
सजा मंजरी तोरण द्वार
निशा सुन्दरी के कुन्तल की
वेणी का करता श्रृंगार

अनगिन पिपीलिका वृंदों को
निज पद तल में दे विश्राम
नीड़ निषेचित खग शिशुओं को
आन्दोलित करता अविराम

ओ ! बन्त के विजयकेतु
पी दाघ गरल धूर्जटि कमनीय
दो मानव को मन्त्र, बने वह
तुम सा उपकारक महनीय।

—ब्रह्मदत्त गौतम
केन्द्रीय विद्यालय क्र० २ भोपाल

No comments: